अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आसपुर लाटघाट गांव में घर में अकेले रह रहे युवक की फांसी के सहारे लटका मिली शव मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच की। जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आसपुर लाटघाट गांव में गुरुवार की सुबह अपने घर अकेले रह रहे अरविंद पटेल पुत्र नगरू पटेल उम्र 32 वर्ष साड़ी के सहारे कमरे की बल्ली से लटका हुआ मिला निचे स्टूल मिला वहीं दोनों हाथ बंधे रहें आसपास के स्थानीय ग्रामीणों ने देखा और आनन-फानन में लाटघाट चौकी इंचार्ज जफर खान को सूचित किया मौके पर जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला ने निरीक्षण किया वहीं फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर नमूना लिया जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं सूचना पर दो दिन पूर्व मायके गई हुई पत्नी प्रतिमा घर पर पहुंच गई जिसका रो-रो कर बुरा हाल रहा वहीं मृतक अरविंद के पास दो बच्चे हैं बड़ा पुत्र अंकुर उम्र 5 वर्ष वह एक छोटी पुत्री पीहू उम्र दो वर्ष मृतक अरविंद अपने परिवार की आजीविका ई-रिक्शा और जनरेटर लाइट का कार्य कर चलता था। आठ भाइयों में सबसे छोटा था जो अपने परिवार को लेकर गांव से थोड़ी दूर कटरैन डालकर रहता था। वही परिजन व रिश्तेदार आपस में हाथ बांधने को लेकर हत्या का आरोप लगा रहे थे। जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय ने बताया कि प्रथम दृश्यता आत्महत्या का मामला लग रहा है शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली हुई।
रिपोर्ट-फहद खान