मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोठियां बिन्दमठियां गांव निवासी एक युवक ने प्रेमिका के वियोग में गुरूवार को फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। युवक 12वीं पास करने के बाद टाइल्स का काम करता था तथा इसराइल जाने के लिए पासपोर्ट भी लगा रखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
उपेंद्र राजभर 20 वर्ष पुत्र राजकुमार राजभर निवासी कोठियां बिन्दमठियां गुरुवार को उस समय फांसी लगा लिया जब पूरा परिवार खाना खाकर सोने लगे। वह अपने घर के कुछ दूरी पर महुआ के पेड़ में साड़ी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दिया। पेड़ पर लटकता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निहार नंदन कुमार, हल्के के दरोगा नौशाद अहमद अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। जनचर्चा थी कि उपेंद्र का मऊ जनपद के एक गांव निवासी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के दौरान ही वह लड़की फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। लोगों का कहना है कि प्रेमिका की मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाया। बहरहाल जो भी हो यह तो जांच का विषय है। जांच करने पर असलियत सामने आएगी।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव