फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में मंगलवार को युवक को सोते समय पैर में सांप ने काट लिया। युवक ने समझा चूहा काटा होगा। दूसरे दिन बुधवार को सुबह स्वास्थ्य खराब होने के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर निवासी संतोष सोनी 43 वर्ष पुत्र गयादीन प्रसाद सोनी की सराफा की दुकान फूलपुर में है। मंगलवार को रात में खाना खाने के बाद सो गया। इस दौरान किसी समय संतोष सोनी के पैर में सांप ने डंस लिया। युवक ने इस बात की जानकारी किसी को न बताते हुए पुनः सो गया। संतोष बुधवार को सुबह मंदिर में पूजा करने चला गया। थोड़ी देर के बाद उसकी तबियत अचानक खराब होने लगी। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान जहां देर रात मौत हो गई। मृतक संतोष सोनी दो लड़की और एक लड़का का पिता है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने बताया कि मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय