अज्ञात कारणों से हुआ विस्फोट, युवक बुरी तरह जख्मी

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पाही जमीन पाही गांव में गुरूवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप अचानक तेज़ धमाका हो गया। यह हादसा विस्फोटक/पटाखा जैसी सामग्री तैयार करने के दौरान हुआ, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त गांव निवासी चंदन चौहान पुत्र स्व. बजरंगी चौहान किसी उपयोग के लिए पटाखा जैसी सामग्री तैयार कर रहा था। उसी समय उसका साथी पास ही माचिस से तीली जला रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही चिंगारी तैयार की जा रही सामग्री के क़रीब पहुंची, अचानक तेज़ विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घरों तक कंपन महसूस किया गया। विस्फोट में चंदन का दाहिना हाथ बुरी तरह फट गया, चेहरा झुलस गया और उसकी जीभ भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। आवाज़ सुनते ही लोग मौके पर दौड़े और उसे तत्काल एक निजी हॉस्पिटल पहुंचाया।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के पास जिस स्थान पर युवक सामग्री तैयार कर रहा था, उसके बिल्कुल बगल में एक शादी समारोह थी, जहां पटाखे फोड़े जाने की तैयारी भी चल रही थी। उसी दौरान लापरवाही में यह बड़ा हादसा हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला पटाखा बनाने से संबंधित प्रतीत होता है, हालांकि घटना के संबंध में अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *