युवा भाजपा नेता ने जन्मदिन पर किया रक्तदान

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजयुमो जिलामंत्री अमन श्रीवास्तव के 29वें जन्मदिवस पर सेवार्थ कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंडलीय जिला अस्पताल पहुंचे बतौर अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह, भाजयुमो क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरुषार्थ सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर कुल 51 यूनिट रक्तदान किया। इसके बाद जिला अस्पताल के मरीजों में फल भी वितरित किया गया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जन्मदिन के अवसर पर इस तरह से सेवा और समर्पण की भावना युवाओं में एक अलग ही संदेश देने का काम करेगा। भाजयुमो प्रदेश महामंत्री ने कहा कि जनता की भलाई के लिए आगे आए अमन युवाओं के लिए एक रोल मॉडल है। अमन ने आए हुए सभी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, श्रीकृष्ण सिंह, अरविंद जयसवाल, संदीप सिंह सोनू, अजय सिंह, मोनू विश्वकर्मा आदि ने अमन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *