फिल्म पर रोक लगने से आप कार्यकर्ता नाराज

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव के नेतृत्व में ज्योतिबा फूले के जीवन पर आधारित फिल्म पर रोक लगाने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा कि हाल ही में महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के महान जीवन और संघर्षों पर आधारित एक महत्वपूर्ण फिल्म पर केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाई गई है। यह रोक न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात है, बल्कि हमारे देश के महान समाज सुधारकों की विचारधारा को दबाने का भी प्रयास प्रतीत होता है।
विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि महात्मा फुले और माता सावित्रीबाई फुले ने सदियों से चली आ रही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया और शिक्षा, नारी सशक्तिकरण तथा समतामूलक समाज की स्थापना के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। उनकी जीवन यात्रा को जनमानस तक पहुंचाना आज के समय की आवश्यकता है ताकि देश के युवा उनके विचारों से प्रेरणा ले सकें। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म पर लगाई गई रोक को तुरंत हटाने की मांग की।
इस अवसर पर राम सतन पटेल, तनवीर रिजवी, रूपेश विश्वकर्मा, नेबूलाल, कलीमुर्रहमान, एमपी यादव, बाबूराम यादव, उमेश यादव, अरुण मौर्य, राम प्रसाद यादव, अन्नू राय, राजन सिंह, अभिषेक सिंह, संजय यादव, सोनू यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *