Online Shoping में डिलीवरी ब्वॉय ऐसे करता था ‘खेल’, जानकर हो जाएँगे हैरान

शेयर करे

मीरजापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, ई-कार्ट सर्विस के ब्रांच मैनेजर ने दर्ज कराया था केस

मीरजापुर। अक्सर ऐसे मामले सामने आते है जिसमें Online शॉपिंग कर मंगाया गया सामान ग्राहक को नहीं मिलता। या तो बॉक्स में कुछ नहीं निकलता या कोई नकली चीज या पत्थर मिलते हैं। ग्राहकों और कम्पनी के बीच में डिलीवरी करने वाले ‘खेल’ कर जाते हैं। ऐसे ही एक डिलीवरी ब्वॉय को मीरजापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह मंगाए गए मोबाइल और अन्य महंगे सामान को बड़ी चालाकी से बॉक्स से निकालकर उसमें नकली चीजें डाल देता था। फिर पार्सल को वापस ब्रांच के रिजेक्ट हब में जमा करा देता था। पुलिस ने उसके पास से कीमती मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया। सोमवार को मामले का खुलासा एसपी संतोष मिश्रा ने किया।

…और रुपये चले जाते थे वापस

मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा रोड पर फ्लिपकार्ट डिलीवरी ई-कार्ट सर्विस का ब्रांच है। ब्रांच मैनेजर अनुपम गुप्ता ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। आरोप लगाया था फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करने वाला डिलीवरी ब्वॉय जालसाजी कर रहा है। शिकायत में उन्होंने बताया कि अलग-अलग नंबर से फ्लिपकार्ट पर अलग-अलग नाम-पते से कीमती सामान का Order करता है। इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय से मिलकर पार्सल से वह कीमती सामान निकालकर उसकी जगह टूटी हुई पुरानी वस्तुएं डालकर पार्सल वापस लौटा देता है। जिसे डिलीवरी बॉय रिजेक्ट कर हब में जमा करा देता है। इसके बाद Order देने वाला व्यक्ति Order कैंसिल करा देता है, जिससे जमा रुपये उसे वापस मिल जाते हैं।

एप्पल कंपनी के भी कई डिवाइस बरामद

सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा के नेतृत्व में टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी। पुलिस ने अरोपी डिलीवरी ब्वॉय अनश निवासी स्टेट बैंक चौराहा थाना विंध्याचल को गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन एप्पल कंपनी का एयरपैड, एप्पल का एक स्मार्ट वाच, सैमसंग का एक स्मार्ट वॉच, सैमसंग गैलेक्सी फोन, तीन चार्जर बरामद किया। इन सब की कीमत एक लाख 87 हजार रुपये है। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसके द्वारा तीन-चार अलग-अलग मोबाइल नंबर का प्रयोग कर फ्लिपकार्ट एकाउंट बनाया गया था। जिससे कीमती सामान का आर्डर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *