आप ने भ्रष्टाचार के खिलाफ किया प्रदर्शन

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान में आम आदमी मोर्चा के तत्वाधान में तहबरपुर ब्लाक में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को निजामाबाद तहसील में आम आदमी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामबचन यादव के नेतृत्व में महिलाओं ने तहबरपुर ब्लॉक में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन में तहबरपुर ब्लाक में व्याप्त समस्याएं जैसे पंचायत भवन का खिड़की दरवाजा उखड़ा होना, सचिव का पंचायत भवन में न बैठना, ब्लॉक के अंतर्गत शौचालय का हमेशा बंद रहना, ब्लॉक के आसपास साफ-सफाई की कोई समुचित व्यवस्था न होना और सफाई कर्मी ब्लॉक पर न पहुंचने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। आम आदमी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामबचन यादव ने बताया कि तहबरपुर ब्लॉक में हर पटल पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। कोई अधिकारी सुनता ही नहीं है। मनमाने ढंग से कार्य करते रहते हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को काफी असुविधा होती है। धरना प्रदर्शन में बीना यादव, मधुबाला, मीना, रीना, ईशा, निर्मला, रेनू, चंदा, तारा, भानमती, सुमित्रा आदि महिलाए उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *