ट्रिपल इंजन की सरकार से होगा तेज गति से विकास-योगी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में की गयी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस प्रकार से डबल इंजन की सरकार से विकास हो रहा है उसी प्रकार ट्रिपल इंजन की सरकार से तेज गति से विकास होगा।
शहर के एसकेपी इण्टर कालेज के प्रांगण में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले दुर्वासा, दत्तात्रेय चन्द्रमा ऋषि को प्रमाम करते हुए कहा कि आजमगढ़ दुनिया में कभी अपनी लेखनी के लिए जाना जाता था। देश की आजादी के लिए बीर कुंवर सिंह के नेतृत्व में जो लड़ाई लड़ी गयी और आजादी मिलने के बाद जिनके हाथों में सत्ता गयी दोहन करने का कार्य किया। युवाओं को रोजगार न देकर उनके हाथों में तमंचा थमा दिया। यह समय आजमगढ़ के लिए घोर संकट था उस समय लोगों को बाहर मकान तक नहीं मिलता था। परन्तु इस सरकार में सबकुछ बदल गया है। विकास तेज गति से हो रहा है। पहले लोग आजमगढ़ से लखनऊ 6 से 7 घण्टे में जाते थे लेकिन अब ढाई से तीन घण्टे में लोग लखनऊ का सफर तय कर रहे हैं। जनपद में हमारी सरकार ने विश्व विद्यालय देने का कार्य किया जो तेज गति से बन रहा है। संगीत घराने के नाम से प्रसिद्ध हरिहरपुर गांव में सरकार ने संगीत महाविद्यालय देने का कार्य किया जिससे की जनपद को फिर से अपनी पहचान मिल सके। पहले भारत की दुनिया में साख नहीं थी लेकिन 9 वर्ष पहले मोदी के हाथ में सत्ता आयी और लोग आशा भरी निगाहों से भारत को देख रहे हैं। मोदी सरकार की ही देन है कि सूडान में यु़द्ध के दौरान हजारो लोग भारत में सुरक्षित वापस आये जिनमें प्रदेश व कुछ जनपद के लोग भी शामिल हैं। 9 वर्षो मे मोदी सरकार ने करोड़ों लोगों को आवास, शौचालय आयुष्मान कार्ड व रोजगार देकर लाभान्वित किया। कोरोना काल से अबतक मोदी सरकार ने सभी लोगों को फ्री राशन देने का कार्य किया। इस सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति नहीं हुई सबका विकास हुआ उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का काम करेगें। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश की पहचान देश में प्रगतिशील प्रदेश के रुप में हुई है। पहले यहां कर्फ्यू लगता था अब काबड़ यात्रा निकलती है पहले त्यौहारों पर दंगे होते थे अब लोग दिपोत्सव व अन्य उत्सव मना रहे हैं डबल इंजन की सरकार से ही प्रगति सम्भव हुई है पांच साल पहले पूर्व सीएम आये थे अब आयेगें तो जनपद को पहचान नहीं पायेगें। डबल इंजन के साथ यदि ट्रिपल इंजन जुडेगा तो विकास और तेज होगा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *