माले नेताओं को फर्जी तरीके से फंसा रही योगी सरकार

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य और सीतापुर हरगांव के जिला पंचायत सदस्य कामरेड अर्जुन लाल को जिला बदर कर और लखीमपुर खीरी के भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य कामरेड रामदरश चौहान को जेल भेज कर योगी सरकार ने अपने गरीब विरोधी चेहरे को ही प्रदर्शित किया है क्योंकि अर्जुन लाल और रामदरश चौहान अपने-अपने जिले के मजदूरों किसानों के नेता रहे हैं। उनके सवालों पर हमेशा संघर्ष करते रहे हैं इसी वजह से इन नेताओं के खिलाफ जिलाबदर और जेल की कार्यवाही की गई है। उक्त बातें मुख्यमंत्री को संबोधित दो सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौपने के बाद भाकपा माले जिला प्रभारी कामरेड विनोद सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार की मनमानी के खिलाफ भाकपा माले मुखर होकर लगातार विरोध कर रही है चाहे गरीबों के घरों पर बुलडोजर का मामला हो या फर्जी इनकाउंटर का मामला हो या महिला प्रश्न। इसलिए माले नेताओं को योगी सरकार फर्जी फंसा कर जिलबदर और जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है भाकपा माले नेता ने कहा कि योगी सरकार नेताओं पर फर्जी कार्यवाही कर गरीबों की आवाज नहीं दबा सकती। कामरेड श्री सिंह ने कहा कि कामरेड अर्जुन लाल पर से जिला बदर और कामरेड रामदरश चौहान को जेल भेजने की कार्यवाही वापस नहीं ली गयी तो भाकपा माले आंदोलन तेज करेगी। ज्ञापन सौपने वालें में कामरेड सुदर्शन राम, कामरेड रामजीत प्रजापति, कामरेड हीरा शामिल रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *