आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ के घिनहापुर (खरिहानी) और लालगंज के जगदीशपुर में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरा चुनाव का ग्राफ रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच सिमट गया है। सरकार बनाने के लिए यहां की जनता को भी अपना प्रतिनिधि भेजना है।
बताया कि चार चरणों के रुझान को देख विपक्ष बेचैन है, क्योंकि देश में एक ही आवाज गूंज रही है कि फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार। इस गूंज से विपक्ष की हालत खराब है लेकिन जनता जवाब में खुद कह रही है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। कहा कि जिन लोगों ने पहचान का संकट खड़ा किया था, देश की सुरक्षा में सेंध लगाने, देवस्थानों को अपवित्र करने, यूपी को आतंकी गतिविधियों का गढ़ बनाने का प्रयास किया था उन्हें जवाब देने का यह चुनाव सर्वाेत्तम माध्यम है।
उपचुनाव में आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ की जीत से दो साल में विकास से तस्वीर बदली है। संगीत महाविद्यालय का निर्माण हो रहा है, तो एयरपोर्ट और विश्वविद्यालय बनकर तैयार है। आजमगढ़ के लोगों को अब कहीं कोई शक की नजरों से नहीं देखता, बल्कि उसकी पहचान भोजपुरी की फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और विकास से होती है, जबकि सपा नेताओं को लोग शक की नजरों से देखते हैं और पुलिस उनकी तलाशी भी लेती है। पहले कहीं आतंकी घटना होती थी तो यह जिला बदनाम होता था, लेकिन अब कहीं पटाखे भी फूटते हैं तो पाकिस्तान सफाई देता है, क्योंकि उसे मालूम है कि भारत छेड़ता नहीं, लेकिन छोड़ना भी नहीं है। उन्होंने सपा सरकार में खाद्यान्न घोटाला, चिकित्सा दुर्व्यवस्था आदि का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले त्योहारों में कर्फ्यू लगते थे, अपराध होते थे, अगर कोई घर बंद कर कहीं चला गया तो उसके घर में कब्जा हो जाता था, लेकिन अब ऐसा करने वालों को पता है कि लेने के देने पड़ जाएंगे। उन्होंने पाकिस्तान का राग अलापने वालों को पाकिस्तान जाने की सलाह देते हुए कहा कि भारत में मुफ्त राशन, किसान सम्मान निधि, गरीबों को मकान और शौचालय दिए जा रहे हैं, जबकि पाकिस्तान में लोग भूखों मर रहे हैं।
सीएम ने कहा कि 500 वर्षों बाद रामलला विराजमान हुए। जहां कभी रामभक्तों पर गोली चलती थी वहां पर अब आवभगत हो रहा है, तो गलत काम करने वालों का प्रदेश में राम नाम सत्य भी हो रहा है। बचे-खुचे गुंडा, माफियाओं का काम चुनाव बाद पूरा हो जाएगा। आजमगढ़ में फिल्म सिटी बनेगी और उद्योग लगाए जाएंगे, ताकि यहां के लोगों को नौकरी के लिए कहीं बाहर न जाना पड़े।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार लालगंज संसदीय क्षेत्र के जगदीशपुर में मुख्यमंत्री ने इंडिया गठबंधन को अवसरवादी, परिवारवादी और तुष्टिकरणवादी का गठबंधन बताया। कहा कि भाजपा सरकार में जनता का पैसा सीधे जनता के पास भेजा जा रहा है। आज देश और प्रदेश की परिस्थियां बदल गयी हैं। बिना भेदभाव के सबको लाभ दिया जा रहा है। अध्यक्षता सूरज प्रकाश श्रीवास्तव एवं संचालन दिलीप सिंह बघेल ने किया। इससे पहले प्रत्याशी नीलम सोनकर और जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने गदा देकर सीएम का स्वागत किया। सांसद संगीता आजाद, एमएलसी रामसूरत राजभर, लोकसभा संयोजक विनोद राय, घनश्याम, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह, अरुणकांत यादव, अरिमर्दन आजाद, डा.हाफिज इरशाद अहमद के अलावा अजय नरेश यादव, रानू प्रताप राजभर आदि ने भी संबोधित किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल/मुन्ना पाण्डेय