आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नासा के वैज्ञानिक योगेश्वर नाथ मिश्रा को आईआईटी कानपुर में इंटरनेशनल सोसाइटी आफ एनर्जी एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी द्वारा यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें एमएनआईटी जयपुर में सोसायटी के 8 वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया।
आजमगढ़ के मूल निवासी डा. योगेश्वर नाथ मिश्रा ने बताया कि यह पुरस्कार उन्हें ऊर्जा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध के लिए दिया गया। आईआईटी कानपुर द्वारा 2023 युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार एमएनआईटी जयपुर में सोसायटी के 8 वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान प्राप्त हुआ। यह पुरस्कार डा. वीक़. सारस्वत ने दिया। पुरस्कार मिलने के बाद दिनभर प्रथम आगमन पर शुभचिंतकों व परिजनों ने उनका स्वागत किया। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि विज्ञान क्षेत्र में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है क्योंकि जो भी हम आविष्कार करते हैं उसकी थ्योरी साबित करनी पड़ती है इसलिए महिलाओं सा अपील करूंगा शॉर्टकट का रास्ता ना बना कर मेहनत और लक्ष्य साधकर कर पढ़ें कौन क्या कहता है क्या सोचता है इसकी हमें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं हमारी सफलता ही उनको जवाब देगी हमारे समय में गूगल नहीं था शायद इसलिए जीवन में लक्ष्य पाने में देरी हुई आज की आधुनिक शिक्षा अगर उस समय होती तो शायद मै जीवन में कुछ पहले ही सफल हो जाता इसलिए हमें दृढ़ संकल्प के साथ आधुनिक शिक्षा को अपना कर चलने की जरूरत है यदि लक्ष्य को पाने की जुनून आप में है तो आप लग जाये यह आप मत देखिए की कितने बार हम असफल हुए हैं और यकीन मानिए वह दिन भी आएगा कि आप सफल होंगे। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने परिजनों व गुरुजनों को दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार