मोहम्मदपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रानीपुर रजमो रामदेव मेमोरियल पीजी कॉलेज में बीएड विभाग द्वारा पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षण के अंतिम दिन बीए, बीएड के समस्त छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे योग शिविर प्रशिक्षक द्वारा समस्त छात्रों को प्रशिक्षित किया गया।
योग प्रशिक्षक जौनपुर जनपद के राज यादव द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार की योग की कला सिखाई गयी और बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी यादव ने किया। इस मौके पर बरखू चौहान, राजेश कुमार, वरुण कुमार, जयंत पाठक, आनंद यादव, मोहम्मद सादिक, संजय चौहान, अमर चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-एसपी यादव