आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। योग मंच के तत्वाधान में शहर से सटे सिलनी और तमसा नदी के संगम चंद्रमा ऋषि आश्रम पर रविवार को योगगुरु देवविजय के सानिध्य में योग शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें रोगानुसार अलग-अलग आसन और प्राणायाम का विस्तृत अभ्यास कराया गया। शिविर में आए हुए लोगों को योग की क्रियाओं के साथ विशेष प्रकार से स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए योगगुरु देवविजय ने कहा कि हमारे शरीर में योग क्रियाओं के साथ श्वांस लेने मात्र से ही हमारे शरीर में दोगुनी क्षमता आ जाती है। हमारे फेफड़ों के प्रकोष्ठ खुल जाते हैं और शरीर में ऊर्जा का संचार होने लगता है और साथ ही साथ शरीर के एक-एक सेल् मैं ऑक्सीजन पहुंच जाता है। स्वस्थ जीवन जीने के लिए नित्य योग का अभ्यास करना जरूरी है। योग हर किसी को हर रोज करना चाहिए।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार