त्योहार में खलल डालने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: यादवेंद्र पांडेय

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी सरायमीर यादवेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में महाशिवरात्रि त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। यादवेन्द्र पांडेय ने कहा कि आपस में मिलकर महाशिवरात्रि का पर्व मनाएं। त्योहार में किसी भी प्रकार की किसी ने खलल डालने का दुस्साहस किया तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी।
थाना प्रभारी ने बताया कि कई जगहों पर पुलिस द्वारा गोपनीय सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे अराजक तत्वों के ऊपर निगरानी की जाएगी। जिस रास्ते से शिव भक्त कांवड़ लेकर जाते हैं वहां पर पुलिस की कड़ी पहरेदारी रहेगी। जगह-जगह पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा। जिन जगहों पर शिव बारात निकाली जाती है वहां के जिम्मेदारों से थाना प्रभारी ने कहा कि सभी लोग अपना वॉलंटियर रखें जिससे आने जाने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। यदि किसी के द्वारा किसी प्रकार की अराजकता फैलाने की आशंका हो तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें। या मेरे खुद के पर्सनल नंबर पर दें। सूचना देने के 5 मिनट के अंदर पुलिस उस स्थान पर पहुंच जाएगी।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *