फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोक निर्माण विभाग द्वारा फूलपुर-माहुल रोड के निर्माण की कार्य प्रगति पर होने की गलत सूचना पर अधिवक्ता संघ में आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने संपूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गलत सूचना देने पर विभाग के खिलाफ कार्यवाही करने और सड़क को गड्ढा मुक्त करने की मांग की है।
बीते एक नवम्बर को अधिवक्ता और शमीम काजिम द्वारा फूलपुर-माहुल रोड को गड्ढा मुक्त करने के लिए संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया गया था। प्रार्थना पत्र के सापेक्ष लोकनिर्माण विभाग द्वारा फूलपुर-माहुल रोड कार्य प्रगति की गलत सूचना देने से अधिवक्ता संघ नाराज हो गया। तहसील अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस पर पुनः प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि गलत सूचना देने के लिए लोक निर्माण विभाग के खिलाफ शासन में रिपोर्ट भेजी जाय तथा अतिशीघ्र टूटी सड़क को गड्ढा मुक्त करवाया जाए। उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार ने संघ अध्यक्ष विनोद कुमार यादव सहित अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि लोक निर्माण विभाग और शासन स्तर तक रिपोर्ट भेजकर सड़क मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा।
इस अवसर पर महामंत्री संजय यादव, सतीराम यादव, विशाल सिंह, राजन तिवारी, विनोद, बृजराज, अतुल कुमार राय, इंद्रेश कुमार, ओमप्रकाश चौहान सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय