……. गोहरपुर में नाम लिखओ

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय द्वारा नामांकन हेतु स्कूल चलो अभियान रैली निकाल लोगों को जागरूक किया गया।
शिक्षा क्षेत्र अतरौलिया अंतर्गत इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय गोरहरपुर द्वारा शिक्षण सत्र 2023-24 हेतु स्कूल चलो अभियान के क्रम में एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान बच्चों ने ‘मम्मी पापा मुझे पढ़ाओ, गोरहरपुर में नाम लिखाओ’ ‘यदि एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया’ के नारे लगाये। तत्पश्चात यह जागरूकता रैली समूचे हैदरपुर ग्राम सभा में घर घर जाकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। प्रधानाध्यापक रामवृछ ने बताया कि इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय गोरहरपुर की तरफ से स्कूल चलो अभियान के क्रम में जागरूकता रैली निकाली गई है जिसके द्वारा अधिक से अधिक नामांकन हेतु संपर्क किया जायेगा। 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों के नामांकन हेतु घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में सारी सुविधाएं निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, अभिभावक के खाते में 1200 रुपये, योग्य शिक्षकों द्वारा बच्चों को शिक्षा, सुंदर व सुरक्षित परिसर, हरा भरा खेल का मैदान, बच्चों को पका पकाया भोजन, पेयजल, शौचालय, खेल का सामान, पुस्तकालय आदि उपलब्ध हैं। इस मौके पर अध्यापक अजीत कुमार तिवारी, मनोज कुमार पांडे, रूपाली, मानशीला देवी आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *