रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के चडई स्थित अखाड़े पर बुद्ववार को जयबजरंग अखाड़ा द्वारा कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है दंगल प्रतियोगिता में पूर्वांचल के कई जनपदों के पहलवान प्रतिभाग करेगें। राम अवध यादव, अमरजीत यादव ने बताया कि सुबह से देर शाम तक दंगल प्रतियोगिता चलेगी। उन्होने बताया कि प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त पहलवानों को पुरस्कृत किया गया जायेगा बाकी सभी पहलवानों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा