रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के चडई में स्थित अखाडे़ पर खरपत्तू पहलवान की स्मृति में जयबजरंग अखाड़ा द्वारा बुधवार को कुश्ती दंगल में पहलवानों ने खूब दावं आजमाएं। दिल्ली, अयोध्या, वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर आदि जनपद के पहलवानों ने भागीदारी निभाई। बड़ी कुश्तियां बराबरी पर रही।
आयोजित दंगल मे चर्चित कुश्ती में निशांत दिल्ली और रितेश अयोध्या, अजहर वाराणसी और पारस दिल्ली, संदीप गोरखपुर और सुनील दिल्ली, अमरदेव बहुरहवा बाबा और रितेश नीबी के बीच हुई जो सभी बराबरी पर छूटी। इसके अलावा विशाल चड़ई से अमन अरया के बीच हुई जिसमें विशाल ने पटखनी दी। नितेश जौनपुर से देवेश नीवी से हुई जिसमे नितेश ने बाजी मारी। रंजीत स्टेडियम आजमगढ़ से संदीप जौनपुर में संदीप ने बाजी मारी। शिवम चड़ई ने प्रिंस कदम घाट को धूल चटाई। दंगल में 80 पहलवानों ने दाव आजमाए। सुबह से शुरू कुश्ती शाम तक चलती रही। मौके पर मौजूद लोग बडे़ पहलवानों के दांव देखने के लिए शाम तक जमे रहे। विजेता पहलवानों को प्रतीक चिन्ह. पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मिट्टी की कुश्ती की कला आज भी है जो महक इसमें है वह और में नही। आवश्यकता है इस परंपरा को संयोये हुए आगे बढाने की। दंगल के रेफरी रमानंद यादव, अरविंद कुमार, श्याम लाल रहे। दंगल समिति के अमरजीत यादव, राम अवध यादव.राम दयाल, राम प्रवेश यादव आदि लगे रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा