कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बाईपास रोड पर तिग्गीपुर के खेल प्रांगण में रविवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूर दराज से आए नामचीन पहलवानों ने दांव पेच दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। इसमें निजामाबाद कस्बा व आसपास के गांवों से भारी भीड़ जुटी। विजयी पहलवानो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
बलिया, वाराणसी, गोरखपुर, मऊ, अयोध्या, कदमघट, बौरहवा बाबा, सेन्टरवा, अरया, चड़ई, दत्तात्रेय धाम व नीबी के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन कर जमकर तालियां बटोरी। पहलवान अनुराग व अमोड़ा के पहलवान पवन के बीच कुश्ती हुई जिसमें अनुराग विजयी रहे। कीर्ति की कुश्ती पायल से हुई जिसमे कीर्ति विजयी रही। दंगल की आखरी कुश्ती आजमगढ़ के नीलेश पहलवान व मऊ जिले के सूर्य प्रकाश पहलवान के बीच हुई। यह कुश्ती भी बराबरी पर छूटी। दर्शकों ने तालिया और शोर मचाते हुए पहलवानों का हौसला बढ़ाया।
जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से ही गांव में छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलती है। कुश्ती दंगल का संचालन अरविंद यादव और रेफरी पप्पू यादव रहे। इस अवसर पर अमरजीत यादव, चन्द्रेश यादव, हंसराज यादव आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक अमरजीत यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *