कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानो ने दिखाया दमखम

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन आजमगढ़ स्थित रेलवे स्टेशन के बगल में बहुरहावा बाबा के स्थान पर किया गया। जिला कुश्ती संघ आजमगढ द्वारा आयोजित सीनियर पुरुष, महिला वर्ग जिला कुश्ती प्रतियोगिता एवं आजमगढ़ कुश्ती प्रोत्साहन के लिए अंडर 17 (बालक वर्ग) पहलवानों की भी कुश्ती प्रतियोगिता कराई गयी। जिसमें महिला पहलवान पुरुष पहलवान ने अखाड़े में दम दिखाया। अतिथियों द्वारा विजयी पहलवानों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में 67 किलो पुरुष वर्ग में अंकित तियरा प्रथम, सुरेंद्र बौराहवा बाबा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 55 किलो में शशिकांत यादव बौराहवा बाबा प्रथम, बेचन यादव अरया द्वितीय स्थान प्राप्त कियाा। 59 किलोग्राम में सेजल मौर्य प्रथम, संध्या पाल द्वितीय स्थान पर रही। इसी क्रम में महिला पहलवान 50 किलो वर्ग में साबरमती मौर्य नीवी प्रथम स्थान, शकुंतला गोंड नीबी द्वितीय स्थान पर रही। इस संबंध में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इस मौके पर सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, डा.मनीष त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष कुश्ती संघ विजय, शंकर यादव समाजसेवी, समाजसेवी अभिषेक उपाध्याय, अंतरराष्ट्रीय कोच एवं जिला सचिव प्रवीण यादव, लालचंद यादव, बौरहवा बाबा के महंत शोभा दास, सुनील यादव, ज्ञानेंद्र यादव, डॉ.दिलीप यादव, अमेरिका पहलवान, लालचंद पहलवान, रामअवध, पंकज यादव, सत्यवान यादव, सचिन यादव, पवन अस्थाना, गोविन्द यादव आदि उपस्थित रहै। कार्यक्रम का संचालन युगान्त उपाध्याय ने किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *