रेलवे ने किया बड़ा फैसला, श्री रामायण यात्रा के नाम से जाना जाएगा
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे प्रशासन भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन चलाएगा। इसे श्री रामायण यात्रा नाम दिया गया है। यह विशेष ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से सात अप्रैल को चलेगी। पर्यटकों को प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों तक ले जाएगी। दशर्न-पूजन और भ्रमण कराने के बाद ट्रेन पर्यटकों के साथ आगे बढ़ेगी। ट्रेन वाराणसी तक आएगी। भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन सात अप्रैल को 18 दिनों की यात्रा पर रवाना होगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर व लखनऊ रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इन स्टेशनों से कोई भी पर्यटक सवार हो सकता है। ट्रेन अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, नेपाल हाेते हुए काशी आएगी। पर्यटक काशी के प्रसिद्ध मंदिरों का भ्रमण कर सकेंगे, फिर ट्रेन प्रयागराज जाएगी। वहां से चित्रकूट, रामेश्वरम और नागपुर होते दिल्ली पहुंचेगी। टूरिस्ट ट्रेन में 156 पर्यटकों के बैठने की सुविधा है।