आजमगढ़ के महाराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का मामला
आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। रसोइया बच्चों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगा रहा है। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामला महाराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है। गुरुवार को स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले बच्चों को रसोइया एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाता है। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। शुक्रवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वर्कलोड का बताया कारण
मामले को लेकर महाराजगंज स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. अविनाश झा ने बताया कि हमारे यहां दो फार्मासिस्ट तैनात हैं। एक फार्मासिस्ट अपने बच्चे की परीक्षा दिलाने गया है। दूसरे के बेटे का पैर जल गया है। प्रतिदिन 50 से अधिक बच्चे आते हैं, जिन्हें एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाना पड़ता है। ऐसे में स्टॉफ की कमी के कारण रसोईया को भी ट्रेंड कर दिया गया है। फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में रसोईया कुछ बच्चों इंजेक्शन लगा देता है। डॉ. अविनाश ने बताया कि वर्कलोड के कारण ऐसा करना पड़ रहा है जिससे कि मरीजों को निराश होकर लौटना न पड़े। वहीं, सीएमओ इन्द्र नारायन तिवारी ने बताया कि केन्द्र प्रभारी से इस बारे में बात कर ली गई है। उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया गया है।
इससे पहले भी हो चुके हैं कई मामले
बता दें, इससे पहले आजमगढ़ की धक्कामार एंबुलेंस का वीडियो वायरल होने और अस्पतालों में व्हील चेयर और स्ट्रेचर न होने का वीडियो और तस्वीरों की गूंज राजधानी लखनऊ तक पहुंची थी। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मामले में जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा था।