लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) चैत नवरात्र के अंतिम दिन स्थानीय विकास खंड के मई गांव स्थित आत्म अनुसंधान आश्रम परिसर मंे महातत्व आत्मीका राजराजेश्वरी मणि दीपेश्वरी का नव दिवसीय हवन, पूजन आरती हुई। रामनवमी के दिन आरती में भक्त डमरु, ढोल, घंटा घड़ियाल बजाते रहे जिससे आत्म अनुसंधान आश्रम परिसर गुंजायमान रहा। रामनवमी के दिन आत्मा अनुसंधान परिसर में देवी रूपी नौ कन्याआंे का पूजन अर्चन कर आचार्य सर्वेश, राहुल उर्फ आशु व दुर्गविजय, बीएन सिंह व शरद सिंह सहित उपस्थित लोगों ने मां नौ दुर्गा को चुनरी ओढा कर विदाई दी। विदाई के उपरांत भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर दिवाकर राय, आचार्य सर्वेश, विजयधर राय, डब्बू सिंह, सुबेदार, धनन्जय, पिन्टू, वैभव, भोला, शशिकान्त शुड्डू, आनन्द, ऋषिकांत राय, शरद सिंह, सतोष पाठक, भूपेन्द सिंह उर्फ नीरज, बलवत सिंह, रामाशीष सिंह गुड्डू, रामनयन सिंह, सर्वेश राय, कृष्ण मुरारी, जवाहिर, रमेश विश्वकर्मा, सुनील, अमित, अजय, निखिल, दयाराम, रामचेत आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय