संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीरामलला के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अयोध्या से आये पूजित अक्षत को रामभक्तों द्वारा सरायमीर में घर घर जाकर नगर के प्रत्येक वार्ड, सिराजी का पूरा उत्तरी, दक्षिणी, ठाकुरद्वारा, नई बाजार पश्चिमी, नई बाजार पूर्वी, पुरानाथाना, ठठेरी बाजार, सब्जी मंडी, चौक, महाजनी टोला, सुसहटी चक्काजी, हाबू खां, चुडिहार मुहल्ला, गढवा, नोनिया टोला, विधापुरम, शाहपुर रोड, अम्बेडकर नगर पूनापोखर इत्यादि वार्डों में वितरित किया। राम भक्तांे ने यह निवेदन भी किया कि यह अक्षत अयोध्या में निर्माण हुये श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा का है तथा साथ में मंदिर का चित्र व पत्रक भी दिये जिसमे मंदिर के बारे तथा कार्यक्रम की रुपरेखा विस्तार से दी गयी है। उन्हांेने 22 जनवरी को अपने अपने घरो पर पांच घी के दीप जलाने का आग्रह किया। इस अवसर पर सूरज सेठ, राहुल प्रजापति, अभिषेक मौर्या, दिनेश प्रजापति, राजू गुप्ता, हिमांशु सेठ, रोशन जायसवाल, विशाल कसेरा, विनोद मौर्या, रमाशंकर, विजय, शम्भू सोनकर, रजनीश बरनवाल, महेश अग्रहरि, सन्तोष सेठ, मुगेरी, वेदान्त मोदनवाल सन्तलाल, राधेश्याम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव