बसंत पंचमी पर की गयी मां सरस्वती की अराधना

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस विशेष पूजा में विद्यालय प्रबंधक डी.पी. मौर्य एवं प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य के नेतृत्व में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहभागिता की।
पूजन की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती वंदना विद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुत किया जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। अंत में सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय प्रबंध समिति ने सामूहिक रूप से गायत्री मंत्रों के द्वारा हवन किया एवं मां सरस्वती ज को स्मरण किया। पूजन को सफल बनाने में प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य एस.एन यादव,
कोऑर्डिनेटर-आनंद मौर्य, राम चरण मौर्य, दीपिका सिंह, दिनेश यादव, किशन यादव, आरोही मोदनवाल, राहुल तिवारी, अजय कुमार, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, अजय कुमार यादव आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *