अतिरुद्र महायज्ञ के पूजन मंडप तैयार

शेयर करे

लालगंज आजमगढ (सृष्टिमीडिया) तहसील लालगंज क्षेत्र के पल्हना – तरवां मार्ग पर स्थित डुभाव पुल के समीप 2 फरवरी से ग्यारह दिवसीय इक्यावन कुण्डीय श्री 1008 श्री अतिरुद्र महायज्ञ एवं वृद्ध मानस सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन दयादास ब्रह्मचारी (उड़िया बाबा) के परम शिष्य संत त्रिभुवनदासजी महाराज देवरिया आश्रम नियर वाराणसी के सानिध्य में क्षेत्रवासियों के सहयोग से क्षेत्रवासियों के कल्याणार्थ 51 कुण्डात्मक श्री 1008 अतिरुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसका मण्डम व पंडाल बनकर तैयार है जिसकी रविवार को कलश यात्रा निकलेगी। मण्डप व पण्डाल बनाने के लिए महीनो से सैकडो कारीगर कार्य कर रहे है। महायज्ञ की तैयारी को सफल बनाने के लिए ओम प्रकाश सिंह, शिवाजी सिंह, डा. अभिमन्यु सिंह, ओमदत्त मिश्रा, रविन्द्र यादव प्रधान, जय प्रकाश सिंह, सुधीर सिंह प्रबंधक, रामानुज सिंह प्रधान, विनय सिंह पिन्टू, कंचन गुप्ता, सतीश सिंह पूर्व प्रधान, सतीश चन्द्र मिश्रा, रामसबद सिंह, भीष्म सिंह, अजय सहित अन्य क्षेत्रवासी व श्रद्धालु महायज्ञ के लिए मण्डप व पण्डाल सहित अन्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *