धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन.आर. वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर बी.के. सिंह (अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंडल आजमगढ़) तथा डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह (प्रमुख अधीक्षक मंडलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़) रहे। इस अवसर पर एक वैज्ञानिक गोष्टी का आयोजन भी किया गया जिसका विषय था एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस से बढ़ती हुई समस्या।
डॉक्टर अशोक भारती ने बताया कि एंटीबायोटिक का अनियंत्रित उपयोग मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए एंटीबायोटिक प्रोटोकॉल का पालन करने की सिफारिश की। वक्ताओं ने कहा कि फार्मासिस्ट चिकित्सा जगत की रीढ़ है। संचालन डॉ अशोक भारती ने किया। कार्यक्रम का आयोजन रणविजय सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर ऋषिदेव मौर्य, महेंद्र प्रसाद यादव, अनिल राय तथा जनपद के सभी फार्मासिस्ट, चीफ फार्मासिस्ट एवं जिला महिला चिकित्सालय के फार्मासिस्टों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *