विश्व होमियोपैथी दिवस का आयोजन 10 और 11 अप्रैल को

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विश्व होमियोपैथिक दिवस का आयोजन द्वारिका स्थित कन्वेंशन सेंटर में दो दिन चलेगा। इसका आयोजन आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जायेगा। इसका शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा।
नेशनल इंस्टीट्यूट आफ होमियोपैथी के सदस्य डा. भक्तवत्सल सहाय ने बताया कि आयोजन आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय होमियोपैथिक आयोग, केंद्रीय होमियोपैथिक अनुसंधान केंद्र व नेशनल इंस्टीट्यूट आफ होमियोपैथी द्वारा किया जाएगा। इसमें देश के सभी राज्यों से और होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों के शिक्षक छात्र एवं देश के नामचीन चिकित्सक होम्योपैथी के उन्नयन विकास और अद्यतन हो रहे शोध कार्यों पर चर्चा करेंगे। इस बार होमियोपैथी पशुओं के साथ फसलों के लिए भी किस तरह लाभदायक होगी इसपर भी चर्चा की जाएगी।
डा. भक्तवत्सल ने कहा कि कार्यक्रम में छह से सात हजार चिकित्सकों का जमावड़ा होगा। यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। आज होमियोपैथी के बिना स्वस्थ्य भारत की परिकल्पना संभव नहीं है। इस विधा ने पूरे विश्व में अपनी उपयोगिता साबित की है। उक्त बैठक में प्राचार्य राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज डा आर पी सिंह, हमाई अध्यक्ष डा. देवेश दूबे., डा. राजेश तिवारी, डा चन्द्रगुप्त मोर्या, डा एस सी सैनी, डा अभिषेक राय, डा पुनीत गोंड, डा. एस के राय, डा. अनुराग, डा. सिद्धांत आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *