बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खण्ड के ब्लॉक संसाधन केंद्र पटवध के प्रांगण में शुक्रवार को निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हमारे आँगन हमारे बच्चे विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बाल वाटिका, प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के कार्यों एवं दायित्वों पर प्रकाश डाला। नयी शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी एवं कक्षा एक व दो एक साथ पढेंगे। कार्यक्रम को सीडीपीओ मनोज सिंह, एसआरजी रामबदन यादव आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य 3 साल से 8 साल के बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उनमें जागरूकता लाना और विभिन्न गतिविधियों तथा खेल के माध्यम से अपने वातावरण के बारे में जानकारी देना तथा बच्चों को प्री प्राइमरी एजुकेशन की निपुणता तथा भय मुक्त वातावरण बनाकर विद्यालय की तरफ आकर्षित करना प्रमुख लक्ष्य रहा। इस अवसर पर महेंद्र पुरी, आशुतोष मिश्र, दिनेश कन्नौजिया, पंकज राय, हरिलाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र