कामकाजी व घरेलू महिलाओं को मंच पर प्रदर्शन का मिला मौका

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजमगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले आगामी 5 दिवसीय 18 से 22 सितंबर को होने वाले आजमगढ़ महोत्सव 2024 के संदर्भ में आकांक्षा समिति द्वारा महिला प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के क्रम फैशन शो का आयोजन किया गया जिसके सेमीफाइनल राउंड का आयोजन हरिऔध कला केंद्र के सभागार में संपन्न हुआ। फैशन शो का शुभारंभ/उद्घाटन माधवी मीना धर्मपत्नी पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया फ़ैशन शो में कुल 25 डिजाइनर 125 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया।

फैशन शो में कुल सभी 25 डिजाइनर ने अपने तीन- तीन मॉडलों के साथ विभिन्न परिधानो में रैंप पर कैट वाक किया। सभी डिजाइनर के द्वारा बनाए गए परिधान के थीम अपने आप में खास और भिन्न रहे किसी ने जहां वेस्ट मैटेरियल से परिधान तैयार किया था तो किसी ने जुट से, किसी डिजाइनर के द्वारा प्लास्टिक के परिधान बनाए गए थे तो वहीं अन्य डिजाइनर के द्वारा दैनिक अखबार से तैयार परिधान भी अपने आप में बेहद आकर्षक लगे जो अपने आप में ही बेहद खास नजर आ रहे थे लोगों की कल्पना से परे अखबार से तैयार परिधान को धारण कर मॉडल्स ने खूब वाहवाही बटोरी।

आकांक्षा समिति द्वारा महिलाओं के आत्मबल को बढ़ाने के मद्देनजर आजमगढ़ के इतिहास में पहली बार कामकाजी घरेलू 50 वर्ष प्लस की महिलाओं के लिए आकांक्षा समिति के द्वारा फैशन शो में अवसर दिया गया था जिसमें जनपद के विभिन्न स्थानों गांव शहर की महिलाओं ने भाग लिया सभी प्रतियोगी महिलाओं का आत्मविश्वास देखते ही बनता था रैंप पर उनके प्रदर्शन देखकर लोगों द्वारा ख़ूब उत्साह वर्धन किया गया। सभागार में मौजूद आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा. अंगिरा भारतद्वाज उपाध्यक्ष श्रद्धा खटाना, नूपुर गुप्ता तथा अन्य पदाधिकारी सदस्यों तथा दर्शकों द्वारा खूब तारीफ़ हुई तथा सभी प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन किया गया सभी प्रतियोगियों से आकांक्षा समिति अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी ने परिचय प्राप्त किया एवं उन्हें प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *