सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली

शेयर करे

लालगंज आजमगढ (सृष्टिमीडिया) उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर लालगंज विधान सभा के लालगंज नगर में युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक रजनीश जायसवाल के नेतृत्व मे बाइक रैली निकाली गयी। बाइक रैली की मुख्य अतिथि पूर्व सांसद संगीता आज़ाद रही।
बाइक रैली को पूर्व सांसद संगीता आजाद ने मसीरपुर तिराहे से भाजपा का झण्डा दिखाकर रवाना किया जो सिनेमा हाल तिराहा, ठाकुरद्वारा मन्दिर, खरखस्सी बाबा मन्दिर, गोला तिराहा, मेन चौक, पुराना हास्पिटल, तहसील के मुख्य गेट, नलकूप विभाग अतिथि गृह, विकास खण्ड कार्यालय, पुराना स्टेट बैक तिराहा, भगवानपुर तिराहा तक बाइक रैली निकाली गयी जिसके पुराना स्टेट बैंक तिराहा विकासखंड कार्यालय गेट के सामने पहुंचकर बाइक रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर पूर्व सांसद नीलम सोनकर, अरिमर्दन आजाद पूर्व विधायक, अरुण कुमार सिंह मण्डल अध्यक्ष लालगंज, जे पी सिंह, आनंद राय, सुशील जायसवाल, अमित सिंह, अंशु मिश्रा, अनिल चौहान, विशाल राय, आदर्श राय, सहादुर सोनकर, नंदन जायसवाल, आमिष गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, रजनीकांत तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह, सुनील कुमार सिंह डब्बू, शुभम गिरी, रणधीर सिंह, हर्ष पांडे, सच्चिदानंद तिवारी, रमेश, विशाल, दिवाकर, राहुल, बृजेश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *