संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लालगंज (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र के खरेवां मोड़, सरायमीर में मंगलवार को आयोजित सपा मुखिया अखिलेश यादव की सभा में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामार किया। खास बात यह कि उस समय अखिलेश यादव मंच पर मौजूद थे और उन्होंने इसे जनता का उत्साह करार दे दिया। मंच पर मौजूद नेताओं की अपील जब बेअसर होती दिखी, तो पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान जमकर कुर्सियां तोड़ी गई और कुर्सियों से एक दूसरे पर वार किया गया। मंच के सामने पहुंचने की होड़ के चलते चारों तरफ से कार्यकर्ता आपस में ही भिड़े पड़े थे। पुलिस कर्मियों को स्थिति संभालने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। अखिलेश यादव की जनपद में यह पहली सभा थी, लेकिन इसमें जिस प्रकार से हंगामा हुआ वह एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिया है।
रिपोर्ट-राहुल यादव