अतरौलिया/दीदारगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महाराष्ट्र व यूपी के उपचुनाव में राजग की जीत पर जिले के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। अतरौलिया कस्बा स्थित वरिष्ठ नेता रमाकांत मिश्र के आवास पर मिठाई बांटी गई, लोगांे ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराने के साथ जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी की।
रमाकांत मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री पर जनता ने विश्वास करके प्रत्याश्यिों को जिताया है। लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने लोगों को गुमराह करके जो वातावरण बनाने का प्रयास किया था, उसे प्रदेश व देश की जनता ने समाप्त किया है। इस मौके पर सुनील पांडेय, सुनील तिवारी, रिंकू मोदनवाल, रमेश सिंह रामू, धीरज मिश्रा, विनय पांडेय, सुमित अग्रहरि, श्याम बिहारी चौबे आदि उपस्थित रहे।
दीदारगंज भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने पल्थी बाजार में महाराष्ट्र में राजग की शानदार जीत और उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान में हुए उप चुनाव में आशातीत सफलता मिलने पर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर दिनेश जायसवाल, सुबास गुप्ता, जिलेदार मौर्या, मनीष सिंह बंटी, अष्टभुजा मिश्र, विकास सिंह, सुनील सिंह, रामचेत अकेला, रामबृज यादव, भीम सोनकर, धर्मेंद्र जायसवाल, जमशेद अहमद, शशांक जायसवाल, नरेंद्र यादव उपस्थित थे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद/पृथ्वीराज सिंह