कार्यकर्ता जन-जन को बता रहे बसपा की नीतियां

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विधान सभा क्षेत्र में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंडल क्वार्डिनेटर ओंकार शास्त्री के नेतृत्व में दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर लोगों को बहुजन समाज पार्टी का सदस्य बनाया गया। वर्तमान में बूथों को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है।
बसपा नेता ओंकार शास्त्री ने बताया कि नसीरपुर, फरिहा, दाउदपुर, खलीलाबाद, संजरपुर, खंडवारी, कनैथा, पवई लॉडपुर आदि गांवों में बसपा कार्यकर्ता द्वारा घर घर जाकर बहुजन समाज पार्टी की नीतियों के बारे में बताया जा रहा है। लोग भारी संख्या में पार्टी के सदस्य बन रहे हैं। सर्व समाज के लोग बहुजन समाज पार्टी के सर्व जन सुखाय और सर्व जन हिताय के नारों के साथ बनी सरकार की तारीफ कर रहे हैं और 2027 में विधान सभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती को पुनः मुख्यमंत्री बनाने लिए तत्पर हैं। इस अवसर पर मुकेश कुमार, ध्यान चंद महाप्रधान, विजय कुमार, राम अवतार, बासुदेव गुरु, राजाराम गौतम, राजमन गौतम, प्रेम प्रकाश आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *