अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के तत्वावधान में ग्राम पंचायत सिकंदरपुर में अखिल भारतीय श्रमिक सम्मान यात्रा के साथियों का स्वागत किया गया। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य श्रमिकों के अधिकार, न्याय, सुरक्षा और सम्मान के प्रति समाज और शासन, प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना था। बड़ी संख्या में श्रमिकों और समाजसेवियों ने इस यात्रा में भाग लिया और श्रमिक हितों के कल्याण की मांग उठाई।
इस यात्रा में प्रमुख रूप से राजेश उपाध्याय, असरत, प्रकाश कुमार, नीरज, चौधरी प्रेम कुमार, गुड्डू और रामकिशोर शामिल रहे। सभी ने एकजुट होकर श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा की और उनके समाधान के लिए आवाज उठाई।
वक्ताओं ने कहा कि श्रमिक किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होते हैं और उनका सशक्तिकरण ही सशक्त समाज की नींव रखता है। वक्ताओं ने कहा कि सभी श्रमिकों को 5000 रुपये मासिक श्रमिक सम्मान निधि दिया जाए, जिससे वे आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सकें और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।
श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति सचेत किया गया और समाज से भी उन्हें उचित सम्मान देने की अपील की गई। यह यात्रा श्रमिकों के हक की लड़ाई को और मजबूत करने का संदेश देकर समाप्त हुई। अंत में ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के कार्यालय यात्रा के साथियों को संविधान की उद्देशिका दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था से राजदेव, दिनेश, राजेश, शिम्पा आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद