पंचायत चुनाव के लिए जुट जायं कार्यकर्ता: भूपेंद्र सिंह चौधरी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर आगामी सेवा पखवाड़ा और पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में बैठक हुई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा में स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, स्वच्छता कार्यक्रम और वोकल फार लोकल अभियान के अन्तर्गत खादी को बढ़ावा देने के लिए और स्थानीय उत्पादों को खरीदने के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम करेंगे। आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव होने हैं। सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों की मतदाता सूची का अवलोकन कर सूची में किसी का नाम ना छूटे इसकी चिंता करें। शिक्षक एमएलसी का चुनाव भी होना है उसकी मतदाता सूची में अपने लोगों का नाम रहे। यह कार्य भी सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को करना है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के साथ खड़ी है उससे कांग्रेस के लोग हताश होकर ऐसी अभद्र बयान बाजी कर रहे हैं। लोकतंत्र में ऐसी बयानबाजी के लिए कोई स्थान नहीं है। प्रधानमंत्री की माता अब इस दुनिया में नहीं है ऐसी अभद्र बयानबाजी से इस देश की करोड़ों माता बहनों का अपमान कांग्रेस कर रही है।
इस अवसर पर सहजानंद राय, विनोद राजभर, जसवंत सिंह, संतोष सिंह, सुनील गुप्ता, घनश्याम पटेल, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, श्रीकृष्ण पाल, प्रेम प्रकाश राय, वन्दना सिंह, देवेंद्र सिंह, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, लक्ष्मण मौर्या, हरिवंश मिश्रा, पवन सिंह मुन्ना, पूनम सिंह, राजेश सिंह महुआरी, विनय गुप्ता, नन्हकू राम सरोज, नागेन्द्र पटेल, आनन्द सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *