फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर से घर जाते समय फूलपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर परैया ढाबा के पास सड़क हादसे में एक लकड़ी व्यवसाई की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
फूलपुर कस्बा निवासी राजेश मोदनवाल 60 वर्ष पुत्र विजय शंकर शुक्रवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे सरायमीर से अपने घर फूलपुर शनिचर बाजार जा रहे थे। आजमगढ़-शाहगंज मार्ग पर जगदीशपुर परैया ढाबा के पास कोयला लदे खड़े एक ट्रक से उनकी बाइक टकरा गयी जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। उन्हें सीएचसी लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में परिजन भी पहुंच गए। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। राजेश लकड़ी का कारोबार करते थे। उनके एक लड़का और दो लड़की है। बड़े लड़का और लड़की की शादी हो चुकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय