रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे में आटो सवार महिला उचक्कों ने एक महिला के बैग से मोबाइल लेकर फरार हो गई। कस्बा निवासी गीता देवी सिधारी थाने के नरौली से आटो में सवार हो कर घर आ रही थी तभी दो और महिलाएं कोटिला बाजार जाने के लिए कह कर बैठ गई। मौका मिलते ही बैग में रखा मोबाइल उक्त दोनों महिलाओं ने उड़ा दिया और बाजार से पहले ही आवश्यक कार्य बताकर आटो से उतर कर फरार हो गई। एक पखवाड़ा पहले महिला उचक्कों ने महिला का बैग मंे रखा आभूषण उड़ा दिया था।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा