आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एक राष्ट्र एक चुनाव भाजपा द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य ने बताया कि इससे समय और राजस्व की बचत होगी।
शनिवार को शहर के अग्रसेन कन्या इंटर कालेज में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान एक राष्ट्र एक चुनाव के तहत महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ। जहां बतौर अतिथि पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव ने छात्राओं और अभिभावकों को इस अभियान के विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इससे नागरिकों के समय और सरकारी राजस्व की बचत होगी। सर्वाेच्च अंक प्राप्त छात्राओं को मुख्य अतिथि और विद्यालय प्रबंधक मनीष रत्न अग्रवाल ने मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। अध्यक्षता डॉ.संगीता सिंह और संचालन डॉ.प्रियंका सोनी ने किया। इस मौके पर शैलेंद्र अग्रवाल, बबिता जसरासरिया, सुमन सिंह राजपूत, वंदना पांडेय, जूही शुक्ला, अमन गर्ग आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल