रानी की सराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के हनुमानगढ़ी पर नागपंचमी पर कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दाव आजमाया। महिला पहलवानों ने भी दमखम दिखाया। हालांकि बारिश के चलते दंगल में बाधा आती रही।
नागपंचमी पर कस्बे मे ंहनुमानगढ़ी पर कुश्ती की परंपरा ब्रिटिश शासन से चली आ रही है। बीच में दंगल आयोजन बंद था। इस बार फिर युवाओं ने मिल कर आयोजन किया। आयोजित दंगल मंे जनपद के ही पहलवानों का दबदबा रहा। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने दंगल का शुभारंभ करते हुए कहा कि कुश्ती केवल जोर आजमाइश ही नही भाईचारा एकता का भी प्रतीक है। कुश्ती में अजीत यादव निजामाबाद से विपिन चड़ई के बीच हुई जिसमें अजीत ने बाजी मारी। शिवम चड़ई और दुर्गविजय चकवारा मंे शिवम ने बाजी मारी। महिला पहलवानों में गौरी प्रजापति निजामाबाद अंशिका अमौड़ा में गौरी ने जीत दर्ज की। निष्ठा अमौड़ा पायल अलमोड़ा में पायल ने पटखनी दी। कमल लक्ष्मी निजामाबाद श्रृष्टि अमौडा के बीच कुश्ती में कमल लक्ष्मी विजेता रही। खुशबू निजामाबाद और मधु असनी के बीच कुश्ती में खुशबू ने पटखनी दी। दो दर्जन पहलवानों ने दांव आजमाया। देर शाम तक कुश्ती हुई। इस दौरान मुख्य रुप से शारदा जायसवाल, देवानंद गुप्ता, अवधराज यादव, अमरजीत यादव, सुजीत चौरसिया, संता गुप्ता, नंदलाल, जयभरत गुप्ता, हेमंत राय, गुलाब जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा