मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर बम्हौर गांव निवासिनी सेजल मौर्य पुत्री श्याम अवध मौर्य ने गोंडा के नंदिनी नगर में आयोजित सीनियर फेडरेशन कप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं नेशनल खेलने के लिए उसको चयनित किया गया है। प्रतियोगिता के बाद ननिहाल पहुंचने पर लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मुबारकपुर क्षेत्र के लालसा कृषक इंटर कालेज नीवी मोहम्मदपुर में कुश्ती कला का प्रशिक्षण प्राप्त कर सेजल मौर्य 72 किलोग्राम में अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवान को पछाड़कर प्रथम स्थान पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि आगामी 9 व 10 मार्च को पंजाब में खेलने के लिए चयनित किया गया है। सेजल मौर्य जब अपने ननिहाल मेंहनगर थाना के हटवा ग्राम सभा मामा अमरजीत मौर्य के यहां पहुंची तो बधाई देने वालों का ताता लग गया। युवा समाजसेवी प्रदीप सिंह गौरा, समाजसेवी प्रदीप मौर्य, भाजपा जिला मंत्री महेंद्र मौर्य, शनि राय, बड़ौरा प्रधान सर्वेश मौर्य, अशोक मौर्य आदि ने बधाई देते हुए माला पहनाकर स्वागत किया।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी