तरवां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रोजा संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए चलाए जा रहे वयस्क साक्षरता केंद्र का महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर एक्सपोजर विजिट, वन स्टॉप सेंटर, महिला थाना, एवं थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के साथ किया गया जिसमे वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर सरिता पाल द्वारा महिलाओ के लिए बने वन स्टॉप सेंटर के बारे में विस्तार से बताया गया। इसी क्रम में महिला थाना प्रभारी द्वारा मिशन शक्ति, 1090 के मुद्दो पर जानकारी प्रदान किया गया। साथ ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के राजेश वर्मा द्वारा द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना के कार्यों के बारे में बताया गया। साथ ही बाल तस्करी की रोकथाम विभिन्न प्रकार के धाराओं के बारे में जानकारी दी गई।
रिपोर्ट-दीपक सिंह