अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ के तत्वाधान में ‘विधान से समाधान’ कार्यक्रम अंतर्गत विकास खंड अतरौलिया सभागार में महिलाओं के हितार्थ विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि धनंजय कुमार मिश्रा अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान बिलारी अतरौलिया द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली आशा बहुएं, आंगनवाड़ी तथा ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान की सुधा, अनुराधा तथा रंजना व आशा पूनम, कालिंदी, प्रेमलता को अंगवस्त्र, प्रमाण पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि धनंजय कुमार मिश्रा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला जागरूकता से संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसमें महिलाओं से संबंधित तमाम तरह की योजनाओं को बताया गया। महिलाएं अपनी आवाज को बुलंद करें जब महिलाएं बोलेंगी तभी उनकी समस्या का समाधान होगा। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ.सलाहुद्दीन खान ने कहा कि महिलाओं के लिए शासन प्रशासन द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ वह ले सकती हैं। स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं वही एंबुलेंस की जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध रहती है। इस मौके पर सीएल निगम वरिष्ठ अधिवक्ता, सीडीओ सीता यादव, विजय कुमार राव, जान्हवी दत्त, सरिता पाल, आशीष कुमार राय आदि उपस्थित रहे। संचालन संस्था के सचिव राजदेव चतुर्वेदी ने किया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद