महिला शिक्षकों ने किया नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर को पौधा व पुस्तक भेंट करके जनपद आगमन पर स्वागत किया। संगठन के उद्देश्य एवं कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। संगठन की संरक्षक सरोज यादव द्वारा उनकी हस्तलिखित पुस्तक भी बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेंट की गयी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि महिलाओं का संगठित होना आज के समय में बहुत आवश्यक है। निश्चित रूप से महिलाएं घर परिवार देखते हुए विद्यालय में भी अच्छा कार्य कर रही हैं। उन्होंने विभागीय समस्याओं के संबन्ध में संगठन का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु शिक्षकों से सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा भी की। इस अवसर पर जिला महामंत्री अंशू अस्थाना, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतिभा श्रीवास्तव, जिला मंत्री पारुल शर्मा, जिला संगठन मंत्री अंजू राय, पल्हनी ब्लाक अध्यक्ष स्नेहलता राय, तहबरपुर ब्लाक अध्यक्ष ममता राय, रानी की सराय ब्लाक अध्यक्ष शिप्रा यादव, मुहम्मदपुर ब्लाक कार्यकारिणी से रुक्मिणी कुशवाहा, पूनम, डिंपल यादव व नीलिमा मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *