अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ को दो वर्ष पूरे होने पर जहां पूरे प्रदेश में महिला शिक्षक संगठनों द्वारा जगह-जगह अपने तरीके से स्थापना दिवस मनाया जा रहा है वहीं ब्लॉक अतरौलिया की महिला शिक्षक संघ की कार्यकारिणी द्वारा प्राथमिक विद्यालय भोराजपुर कला के बच्चों को मिष्ठान वितरण के साथ-साथ कॉपी पेंसिल रबड़ इत्यादि देकर स्थापना दिवस मनाया गया।
महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष सीमा गौतम ने प्राथमिक विद्यालय भोराजपुर कला की प्रधानाध्यापिका ग्रीशा को सहयोग देने हेतु धन्यवाद दिया। साथ ही साथ संगठन को और मजबूत बनाने तथा महिला शिक्षिकाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ शपथ ली। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ब्लाक अतरौलिया की उपाध्यक्ष शालिनी, पीयूष रत्ना, पूजा, रिमझिम, कोषाध्यक्ष कुसुम यादव, अनीता वर्मा, सोनू गौतम मौजूद थीं। कार्यक्रम विद्यालय के बच्चों के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद