समाज में बदलाव हेतु प्रयासरत महिलाएं प्रेरणास्रोत- बीएल यादव

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव के मार्ग निर्देशन में महिला कल्याण विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ’मेगा ईवेन्ट अनन्ता कार्यक्रम’ वन स्टाप सेण्टर, आजमगढ़ में आयोजित की गयी।
महिला कल्याण अधिकारी प्रीति उपाध्याय ने मेगा ईवेन्ट अनन्ता कार्यक्रम के माध्यम से समाज में बदलाव हेतु प्रयासरत महिलाओं की प्रेरक कहानियों के क्रम में बताया कि सुश्री किरन, ठेकमा ब्लॉक की एक सफल उद्यमी है, एसवीइपी परियोजना में सीआरपी-इपी के पद पर कार्यरत हैं, ये दुर्गा एसएसजी और ग्राम संगठन ज्योति प्रेरणा (वीओ) की सदस्य भी हैं, एसवीइपी से पहले उनके पास कोई रोजगार नहीं था, वह गृहिणी थीं, उनके पति दैनिक मजदूरी करते थे, सड़क निर्माण में, इनके घर की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से अपने पति की आय पर निर्भर थी, वह अपने जीवन को सीमित साधनों के साथ जी रही थी, बहुत मुश्किल से दो व्यक्त के भोजन व्यवस्था करती थी, फिर 2019 में एसवीइपी परियोजना ठेकमा ब्लॉक में आई, वह इसमें शामिल हो गई। इस परियोजना की मदद से डीपीआर (डीटैल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पर काम किया, कुछ महीने के पूरा होने के बाद उन्हें कोई पैसा नहीं मिला, और बहुत हतोत्साहित थी, डीपीआर पर काम करने के कुछ महीनों के बाद मे उन्हें एसवीइपी परियोजना में सीआरपी-ईपी पद के लिए चुना गया, पहले महीने में उन्हें 1800 रुपये और डीपीआर पर काम करने का 10000 रुपये भी मिले, वह बहुत खुश थी, और उनके जीवन में आशा की एक किरण आई, इस पैसे को पाने के बाद उन्होंने अपने पति के स्वास्थ्य उपचार में मदद की। इसके उपरांत इन्होंने एक किराना और चाय की दुकान शुरू करने के बारे में सोचा, उसे पैसे और किसी अन्य व्यक्ति से 15000 रुपये कर्ज रूप में लिया, और अपने पति के लिए अपनी एक दुकान शुरू की, उससे उन्हे पहले महीने मे 2060 रुपये का लाभ मिला, फिर अगले महीने इन्होंने एसवीइएस-बीआरसी कार्यालय ठेकमा ब्लॉक से 30000 रुपये सीइएफ (कम्यूनिटी इंटरप्राइस फंड) के रूप में लिया। सीइएफ राशि मिलने के उपरांत इन्होंने अपने दुकान के लिए और सामान खरीदा और अपने व्यापार को व्यवस्थित रूप से चलाने लगे, उन्हें हर महीने 6000 रुपये से 7000 रुपये का लाभ मिल रहा है, और सीआपी-इपी किरन भी एसवीइपी परियोजना के माध्यम से हर महीने 3000 से 4000 रुपये की आय अर्जित कर लेती है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *