माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर के अहरौला रोड स्थित देशी शराब की दुकान को बंद कराने को लेकर सोमवार को महिलाओ ने ठेके के सामने धरना देना शुरू कर दिया। सूचना पर माहुल चौकी प्रभारी लालबहादुर बिंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और धरना दे रही महिलाओं को समझा बुझाकर शांत कराया।
फरवरी 2022 में माहुल में हुए जहरीली शराब कांड के बाद कई महीने तक यहां का देशी शराब का ठेका बंद था। नवंबर माह में प्रशासन द्वारा टेंडर कराया गया। उसके बाद अनुज्ञापी द्वारा यहां के अहरौला रोड पर आबादी के मध्य देशी शराब की दुकान खोली गई। दुकान खुलने के बाद से ही आसपास के लोगांे द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा एसडीएम फूलपुर को लिखित शिकायती पत्र भी दिया गया था। एक माह बीत जाने के बाद भी जब ठेका बंद नहीं हुआ तो सोमवार को आसपास की एक दर्जन महिलाएं ठेके के सामने धरने पर बैठ गई और ठेके को बंद कराने की मांग करने लगी। महिलाओ को धरने पर बैठा देख आसपास के घरों के लोग भी महिलाओं के समर्थन में आ गए। धरना और प्रदर्शन की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी माहुल लालबहादुर बिंद पुलिस बल के साथ पहुंचे और धरना दे रहे लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया। इस मौके पर पुष्पा यादव, सरोज सिंह, कौशल्या गुप्ता, संगीता गौड़, राम सिंह, राजकुमारी प्रजापति, सीमा राजभर आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-श्यामसिंह