अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत अतरौलिया ब्लाक के 10 ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता रैली, भाषण, बैठक दीवार लेखन के माध्यम से किया गया। संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को बताया गया कि हमें अपने मत के मूल्यों को समझना होगा क्योंकि हमारे एक वोट से हम एक योग्य राज नेता का चुनाव करते है, और उसी के द्वारा हमारा विकास सुनिश्चित होता है।
मतदान के दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी लेनी चाहिए क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। इसके बाद विभिन्न नारों द्वारा समुदाय को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। प्रजातंत्र से नाता है, हम भारत के मतदाता हैं, देश के मतदाता है, हमको वोट देना आता है, सबसे पहले मतदान, फिर जलपान, जैसे नारों के साथ समापन किया गया। बताया गया कि देश तरक्की तभी करेगा, जब हर वोटर वोट करेगा, मतदान हमारा अधिकार है, इससे बनती सरकार है, सबसे पहले वोट दो जैसे नारे लगाए गए। शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर जाने के लिए एवं लोगों से बढ़ चढ़ कर मतदान करने की अपील किया गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद