आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश शाखा आजमगढ़ द्वारा उच्च न्यायालय द्वारा संवर्ग के वेतन विसंगति के मुद्दे पर दिये गये आदेश के अनुपालन हेतु जिलाध्यक्ष प्रभा सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपा।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि हाईकोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट आदेश दिया था कि सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता को 2800 ग्रेड पे वेतनमान और उनकी नियुक्ति तिथि से एरियर का भुगतान चार माह के अंदर किया जाय। राज्य सरकार द्वारा उक्त आदेश के क्रम में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गयी जिसे हाईकोर्ट ने बीते एक अगस्त को निरस्त करते हुए पुनः राज्य सरकार को आदेशित किया कि शीघ्र समस्त कार्यकर्ताओं को वेतन एवं एरियर का भुगतान नियुक्ति तिथि से किया जाय। इस अवसर पर रीता देवी, ज्योति गौतम, पुनीता चौहान, मंजू यादव, रेनू कन्नौजिया, सविता, सरिता यादव, सुषमा चौहान, प्रियंका राय, दुर्गावती देवी, शीला गौतम, कविता कन्नौजिया, सुनीता यादव, किरन सिंह, बबिता राय, शशि प्रभा देवी, लक्ष्मी कुमारी, प्रेमलता चौहान आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार